Shram Kanoon Swyam Janiye Labour Law One Should Know 3rd Revised Hindi Edition 2020 by Ajay Garg
पुस्तक के पिछले संस्करण के प्रकाशन के बाद से विभिन्न श्रम कानूनों में कई महत्वपूर्ण संशोधन किये गए है ! 29.03.2018 से उपदान के भुगतान के लिए सीमा को बढाकर 20 लाख रूपये किया गया ! 01.01.2020 से कमर्चारी भविष्य निधि अधिनियम जम्मू एवं कश्मीर में भी लागु होगा ! 01.06.2018 से भविष्य निधि योजना के तहत प्रसाशनिक खर्च को घटाकर कर्मचारियों के वेतन का 0.5% किया गया है ! भविष्य निधि खाते से एक महीने या अधिक के लिए बेरोजगार होने पर जमा राशि के 75% तक अतिप्रदेय अग्रिम लिया जा सकेगा !
Send Email or
Whatsapp Chat